बुधवार, 11 सितंबर 2019

Current Affair समसामयिकी

Current  Affair  समसामयिकी
***************************
15 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉

1812 - नेपोलियन के नेतृत्व में फ्रांसीसी सेना मास्को के क्रैमलिन पहुंची।
1894- प्योंगयांग की लड़ाई में जापान ने चीन को करारी मात दी।
1916 - प्रथम विश्व युद्ध में पहली बार सोम्मे की लड़ाई में टैंक का इस्तेमाल किया गया।
1948 - स्वतंत्र भारत का पहला ध्वजपोत आईएनएस दिल्ली बंबई(अब मुंबई) के बंदरगाह पर पहुंचा।
1959 - भारत की राष्ट्रीय प्रसारण सेवा दूरदर्शन की शुरुआत हुई।
1971 - हरी-भरी और शांति पूर्ण दुनिया के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध ग्रीन पीस की स्थापना की गई।
1981 - वानुअतु संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य बना।
2000 - सिडनी में 27वें ओलम्पिक खेलों का शुभारम्भ।
2001 - अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति को अफ़ग़ानिस्तान पर सैनिक कार्यवाही की मंजूरी दी।
2002 - न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के अवसर पर भारत, चीन एवं रूस के विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित, थाईलैंड के सट्टाहिम में श्रीलंका सरकार व लिट्टे के बीच सीधी वार्ता शुरू।
2003 - सिंगापुर के मुद्दे पर विकासशील देशों के भड़क उठने से डब्ल्यूटीओ वार्ता विफल।
2004 - ब्रिटिश नागरिक गुरिंदर चड्ढा को 'वूमैन आफ़ द ईयर' सम्मान।
2008 - क्राम्पटन गीब्स ने अमेरिका की एमएसआई ग्रुप कंपनी का अधिग्रहण किया।
2009 - बंगलूर के मुंदिर शिवराजी ने सब जूनियर बिलियर्ड्स का ख़िताब जीता। पेनसुला फाउंडेशन के चेयरमैन सुब्रतो चटोपाध्याय 2009-10 के लिए 'आडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन' के अध्यक्ष चुने गये।

15 सितंबर को जन्मे व्यक्ति👉

973 - अलबेरूनी - एक फ़ारसी विद्वान् लेखक, वैज्ञानिक, धर्मज्ञ तथा विचारक।
1861 - मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया- इंजीनियर, वैज्ञानिक और निर्माता।
1876 - शरत चंद्र चट्टोपाध्याय- भारतीय उपन्यासकार।
1905 - डॉ. रामकुमार वर्मा- भारत प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार।
1909 - सी. एन. अन्नादुराई- तमिलनाडु के प्रसिद्ध नेता और भूतपूर्व मुख्यमंत्री।
1915 - लांस नायक करम सिंह- परमवीर चक्र सम्मानित भूतपूर्व भारतीय सैनिक ।
1927- सर्वेश्वर दयाल सक्सेना- प्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार।
1946 - जॉकिन अर्पुथम- मुम्बई की झुग्गी बस्तियों के लिए संघर्ष करने वाले व्यक्ति।
1947 - भूपेंद्र सिंह हुड्डा - हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ।
1986 - जोशना चिनप्पा एक भारतीय महिला स्क्वॉश खिलाड़ी हैं।

15 सितंबर को हुए निधन

1967 - डॉ॰ बुर्गुला रामकृष्ण राव, आन्ध्र प्रदेश के राजनैतिक नेता थे।
2012 - के एस सुदर्शन- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पाँचवें सरसंघचालक।

15 सितंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉
🔅 अभियंता / इंजीनियर दिवस (मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जन्म दिवस) ।
🔅 संचायिका ( स्कूल बैंकिंग ) दिवस ।
🔅 लांस नायक करम सिंह (परमवीर चक्र सम्मानित) जन्म दिवस ।
🔅 अन्तर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस ।
🔅 राष्ट्रीय हिन्दी सप्ताह (14 से 20 सितम्बर )।

***************************
*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..*
   *📜 14  सितम्बर 2019*
                *शनिवार*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1941
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2076
*🇮🇳मास-* भाद्रपद
*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष
*🗒तिथि-* पूर्णिमा-10:04 तक
*🗒पश्चात्-* प्रतिपदा
*🌠नक्षत्र-* पूर्वभाद्रपदा-22:55 तक
*🌠पश्चात्-* उत्तरभाद्रपदा
*💫करण-* बव.-10:04 तक
*💫पश्चात्-* बालव
*✨योग-* शूल-21:23 तक
*✨पश्चात्-* गण्ड
*🌅सूर्योदय-* 06:05
*🌄सूर्यास्त-* 18:28
*🌙चन्द्रोदय-* 18:52
*🌛चन्द्रराशि-* कुम्भ-16:11 तक
*🌛पश्चात्-* मीन
*🌞सूर्यायण-* दक्षिणायने
*🌞गोल-* उत्तरगोले
*💡अभिजित-* 11:51 से 12:41
*🤖राहुकाल-* 09:10 से 10:43
*🎑ऋतु-* शरद
*⏳दिशाशूल-* पूर्व

*✍विशेष👉*

*_🔅आज शनिवार को 👉 पूर्णिमा 10:04 तक पश्चात् प्रतिपदा शुरु , स्नानदानादि की पूर्वभाद्रपद नक्षत्रयुता परमपुण्यदायिनी भाद्रपदी पूर्णिमा (पुण्यकाल सूर्योदय से 10:03 तक) , प्रतिपदा (एकम् ) का श्राद्ध 10:04 के बाद , उमामहेश्वर पूजन /व्रत , भाद्रपद मासीय व्रत यम नियमादि समाप्त , पंचक जारी , कु. संध्या पूजनारम्भ , भागवत सप्ताह पूर्ण , गौत्रिरात्रि व्रत पूर्ण , शुक्रोदय पश्चिम दिशा में , गुरू श्री अमरदास जी ज्योति - ज्योत (प्राचीन परमपरानुसार ) व हिन्दी दिवस  (राष्ट्रीय हिन्दी सप्ताह 14 से 20 सितम्बर )।_*
*_🔅कल रविवार को 👉 आश्विन बदी प्रतिपदा 12:25 तक पश्चात् द्वितीया शुरु , आश्विन मास कृष्णपक्ष प्रारम्भ , अशून्य शयन द्वितीया व्रत , आश्विन मासीय व्रत - यम - नियमादि प्रारम्भ , आश्विन मास में दूध त्याज्य है , द्वितीया तिथि का श्राद्ध रविवार की बजाय सोमवार को दोपहर 02:37 से पहले होगा (पंचाग मनीराम के अनुसार ) , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग  06:10 से 25:53 तक , पंचक जारी , मूल संज्ञक नक्षत्र 25:44 से ,जैन क्षमावणी पर्व , अभियंता / इंजीनियर दिवस (मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जन्म दिवस) , संचायिका ( स्कूल बैंकिंग ) दिवस , लांस नायक करम सिंह (परमवीर चक्र सम्मानित) जन्म दिवस , अन्तर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस व राष्ट्रीय हिन्दी सप्ताह (14 से 20 सितम्बर )।_*

*🎯आज की भक्ति👉*

🌹
*प्रातः  स्मरामि   गणनाथमनाथ - बन्धुं*
*सिन्दूर - पूर - परिशोभित - गण्डयुग्मम्।* *उदण्ड-विघ्न- परिखण्डन-चण्डदण्डम्* *आखण्डलादि-सुरनायक-वृन्द-वन्द्यम्।।*
*भावार्थ👉*
          _अनाथों के बंधु, सिंदूर से शोभायमान दोनों गण्डस्थलवाले, प्रबल विघ्न का नाश करने में समर्थ एवं इन्द्रादि देवों से नमस्कृत श्री गणेश का मैं प्रातः काल स्मरण करता हूँ ।_
🌹

*14 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*

1662 – नीदरलैंड और इंग्लैंड के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुए।
1723 - ग्रैंड मास्टर एंटोनियो मैनोल डी विलने ने माल्टा में फोर्ट मैनोल का उद्घाटन किया।
1752 – ब्रिटेन ने जूलियन कैलेंडर को छोड़ ग्रेगरी कैलेंडर अपनाया।
1770 - डेनमार्क में प्रेस की स्वतंत्रता को मान्यता मिली।
1803 – ब्रिटिश जनरल लॉर्ड लेक ने द्वितीय एंग्लो-मराठा युद्ध के दौरान दिल्ली पर कब्जा किया।
1804 – पहली बार बैलून का प्रयोग विभिन्न हवाओं को पहचान्ने के लिए किया गया। हवा में पायी जाने वाली हल्की गैसों से भरे हुए इस गब्बरे को फ़्रांस के भौतिक व रसायन शास्त्री जोज़फ़ लोसाक ने बनाया था।
1808 – रूस ने स्वीडन को ओरावैस के युद्ध में हराया।
1812 – रुस की राजधानी मॉस्को में जान बूझकर आग लगाए जाने की सबसे भयानक घटना हुई।
1814 – फ्रैंसिस कॉटकी द्वारा अमेरिका के राष्ट्रगान स्टार स्पैंगिल्ड बैनर लिखा गया।
1829 – एड्रियानोपेल शांति समझौते के बाद रूसी-तुर्की युद्ध समाप्त हुआ।
1833 - विलियम वेंटिक, भारत में पहला गवर्नर जनरल बनकर आया।
1848 – एलेक्जेंडर स्टू अर्ट ने अमेरिका में पहला डिपार्टमेंटल स्टोर शुरू किया।
1891 – एम्पायर स्टेट एक्सप्रेस ट्रेन ने न्यूयॉर्क सिटी से बफेलो तक 702 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 6 मिनट में पूरी की। उस समय की यह हाई स्पीड ट्रेन थी।
1901 - अमेरिकी राष्ट्रपति विलियम मैकेंजी की अमेरीका में गोली मारकर हत्या हुई।
1917 - रूस आधिकारिक तौर पर एक गणतंत्र घोषित हुआ।
1949 – संविधान सभा ने हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया गया। 1953 से संपूर्ण भारत में प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है।
1959 – तत्कालीन सोवियत संघ का अंतरिक्ष यान लूना-2 चांद पर उतरने वाला पहला यान बना।
1960 – खनिज तेल उत्पादक देशों ईरान, सउदी अरब, इराक़, कुवैत और वेनेज़ोएला ने मिलकर ओपेक की स्थापना की।
1960 – अफ्रीकी देश कॉगों में सेना ने तख्तापलट कर सत्ता पर कब्जा कर लिया था जिसके बाद पूर देश में हिंसा फैल गई थी।
1964 – वॉल्ट डिज्नी को व्हाइट हाउस पर मेडल आॅफ फ्रीडम दिया गया।
1982 – हॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री और मोनाको की राजकुमारी ग्रेस केली की मॉटे कार्लो में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी।
1972 - पश्चिम जर्मनी और पोलैंड ने राजनयिक संबंधों पर समझौता किया।
1985 – सोवियत संघ ने 25 ब्रितानी राजनयिक को जासूसी के आरोप में देश छोड़ने का आदेश दिया।
1998 – माइक्रोसॉफ्ट, जनरल इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनी। न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज में उसकी कीमत 261 अरब डॉलर आँकी गई।
1999 – किरिबाती, नाउरू और टोंगा ने संयुक्त राष्ट्र संघ की सदस्यता ग्रहण की।
2000 - प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अमेरिकी सीनेट के दोनों सदनों की सुयंक्त बैठक को सम्बोधित किया।
2000 – माक्रोसॉफ्ट ने Windows ME लॉन्‍च किया।
2000 - ओलम्पिक मशाल सिडनी पहुँची।
2003 - गुयाना-बिसाउ में सेना ने राष्ट्रपति कुंबा माला सरकार का तख्ता पलटा।
2003 – जनमत संग्रह के बाद एस्टोनिया यूरोपीय संघ में शामिल हुआ।
2006 - परमाणु ऊर्जा में सहयोग बढ़ाने पर इब्सा में सहमति।
2006 - तिब्बत के आध्यात्मिक निर्वासित नेता दलाई लामा को संयुक्त राज्य अमरीका के सर्वोच्च न्यायालय सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा।
2006 - विश्व के सबसे बुजुर्ग जयपुर के निवासी 137 वर्षीय हबीब मियां अस्पताल में भर्ती।
2007 - जापान ने तानेगाशिया स्‍थित प्रेक्षेपण केन्‍द्र से पहला चन्‍द्र उपग्रह एच-2ए प्रक्षेपित किया।
2008 - रुस के पेर्म क्राई में पेर्म हवाई अड्डे पर एअरोफ़्लोट विमान 821 के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से विमान में सवार सभी 88 लोग मारे गए।
2009 - भारत ने श्रीलंका को 46 रनों से हराकर त्रिकोणीय सीरीज का कॉम्पैक कप जीता।
2009 - भारत में लिएण्डर पेस व चेक गणराज्य के लुकास ड्लोही ने महेश भूपति और मार्क नोल्स की जोड़ी को हराकर यू. एस. ओपन के पुरुष युगल का ख़िताब जीता।
2016- पैरा ओलंपिक 2016 में भारत के अब तक कुल 4 पदक हुए।

*14 सितंबर को जन्मे व्यक्ति👉*

1894 - ज्ञान चंद्र घोष - भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक तथा अनुसंधानकर्ता थे।
1914 - गोपालदास परमानंद सिप्पी (जी.पी.सिप्पी)- फ़िल्म निर्देशक।
1921 - मोहन थपलियाल- कथाकर।
1923 – प्रख्यात धाराशास्त्री व् भूतपूर्व केन्द्रीय कानून मंत्री राम जेठमलानी का जन्म हुआ।
1930 - राजकुमार कोहली- फ़िल्मों के निर्माता।
1932 - दुर्गा भाभी- प्रसिद्ध भारतीय स्वाधीनता सेनानी और क्रांतिकारी।
1963 - रॉबिन सिंह- भारतीय क्रिकेटर रहे।
1984 - आयुष्मान खुराना - एक भारतीय अभिनेता, गायक और टेलीविजन होस्ट हैं।

*14 सितंबर को हुए निधन👉*

1868 – आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती के गुरु स्वामी विरजानंद का निधन हुआ।
1901 – अमेरिकी राष्ट्रपति विलियम मैकेंजी की अमेरीका में गोली मारकर हत्या हुई।
1911 – रूस के प्रधानमंत्री पीटर स्टोलीपीन की कीव में हत्या कर दी गई।
1947 - कविवर चन्द्र कुंवर बर्त्वाल- हिंदी के कालिदास रूप में प्रसिद्ध ।
1971 - ताराशंकर बंद्योपाध्याय- ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध बांग्ला साहित्यकार।
1985 - रामकृष्ण शिंदे - हिन्दी सिनेमा के जानेमाने संगीतकार थे।
1992 - चंद्रसिंह बिरकाली - आधुनिक राजस्थान के सर्वाधिक प्रसिद्ध प्रकृति प्रेमी कवि।
2008 - राल्फ रसेल- मिर्ज़ा ग़ालिब के प्रख्यात विशेषज्ञ एवं उर्दू के विद्वान।
2014 - कीरत जोशी एक भारतीय दार्शनिक थे।

*14 सितंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

🔅 गुरू श्री अमरदास जी ज्योति - ज्योत (प्राचीन परमपरानुसार )
🔅 हिन्दी दिवस ( राष्ट्रीय हिन्दी सप्ताह  14 से 20 सितम्बर) ।

*********************************
प्रधानमंत्री मोदी ने  राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण  कार्यक्रम का शुभारंभ किया*
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 सितंबर 2019 को उत्तर प्रदेश के मथुरा में 'राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण' कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस कदम का मुख्य उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना तथा उनकी आय को दोगुना करना है, जैसा कि केंद्रीय बजट के तहत वादा किया गया था.

केन्द्र सरकार द्वारा शत-प्रतिशत वित्त पोषण के 12,652 करोड़ रुपये की लागत वाले इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 500 मिलियन से अधिक पशुधन का टीकाकरण है. इसके अंतर्गत गाय, भैंस, भेड़, बकरी और सूअर को मुखपका-खुरपका रोग से बचाना है.

*राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम*

राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का उद्देश्य पशुजन्य माल्टा-ज्वर से बचाव हेतु प्रत्येक साल दुधारू पशुओं के 36 मिलियन मादा बच्चों को टीका लगाना है.

*कार्यक्रम के दो मुख्य उद्देश्य हैं-*

2025 तक रोगों पर नियंत्रण करना

2030 तक रोगों का उन्मूलन करना

केंद्र सरकार द्वारा कार्यक्रम से 100 प्रतिशत धन प्राप्त होगा. केंद्र सरकार द्वारा इस कार्यक्रम के लिए साल 2019 से साल 2024 के लिए 12,652 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इस योजना से करोड़ों किसानों को फायदा होगा तथा साथ ही मवेशियों की सेहत में सुधार भी होगा.

*पशुओं में गंभीर बीमारी*

खुरपका-मुंहपका पशुओं में एक गंभीर बीमारी होती है. खुरपका-मुंहपका एक संक्रामक रोग है. यह रोग विषाणु द्वारा फैलता है. यह बीमारी गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सूअर इत्यादि को प्रभावित करती है. यदि गाय या भैंस इस बीमारी से पीड़ित होती हैं तो दूध-उत्पादन कम हो जाता है.

*पृष्ठभूमि*

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दिन राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया. यह देश के सभी 687 जिलों में कृषि विज्ञान केन्द्रों पर राष्ट्रव्यापी कार्यशालाओं की भी शुरूआत की जाएगी. कार्यशालाओं में जिन विषयों पर चर्चा की जाएगी उनमें उत्पादकता, टीकाकरण, रोग प्रबंधन तथा कृत्रिम गर्भाधान शामिल हैं.

************************
KB54: चंद्रयान-2: इसरो का लैंडर विक्रम🛰️ से संपर्क टूटने👊 को लेकर नया खुलासा📄*

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का महत्वकांक्षी मून मिशन चंद्रयान-2 को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। लैंडर विक्रम से इसरो का संपर्क चंद्र सतह से 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर नहीं बल्कि 335 मीटर पर टूटा था। इसरो के मिशन ऑपरेशन कॉम्प्लेक्स से जारी तस्वीर से इस बात का खुलासा हुआ है।

चंद्रयान-2 का लैंडर विक्रम इसरो के एक ग्राफ में दिखाई दे रही तीन रेखाओं के बीच में स्थित लाल रेखा पर चल रहा था। लाल रेखा इसरो द्वारा निर्धारित विक्रम का पूर्व निर्धारिक पथ था। विक्रम लैंडर के आगे बढ़ने के साथ ही लाल रंग की रेखा के उपर हरे रंग की रेखा स्पष्ट दिखाई दे रही थी। चंद्रमा की सतह से 4.2 किलोमीटर की ऊंचाई पर भी विक्रम लैंडर अपने पूर्व निर्धारित पथ से थोड़ा भटका लेकिन जल्द ही उसे सही कर दिया गया। इसके बाद जब विक्रम चंद्र सतह से 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंचा तो वह अपने पथ से भटक कर दूसरे रास्ते पर चलने लगा।

जिस समय विक्रम ने अपना निर्धारित पथ छोड़ा उस समय उसकी गति 59 मीटर प्रति सेकंड थी। पथ भटकने के बावजूद सतह से 400 मीटर की ऊंचाई पर विक्रम लैंडर की गति लगभग उस स्तर पर पहुंच चुकी थी जिस पर उसे सॉफ्ट लैंडिंग करनी थी। मिशन ऑपरेशन कॉम्प्लेक्स की स्क्रीन पर दिखाई दे रहे ग्राफ में लैंडिग के लिए पूर्व निर्धारित 15 मिनट के 13वें मिनट में स्क्रीन पर एक हरे धब्बे के साथ सब कुछ रुक गया। उस समय विक्रम लैंडर चंद्रमा की सतह से 335 मीटर की ऊंचाई पर था।
***************************

*✅ महिला समानता दिवस*

*प्रश्न-‘महिला समानता दिवस’ कब मनाया जाता है?*

(a) 26 अगस्त
(b) 20 अगस्त
(c) 29 अगस्त
(d) 24 अगस्त
उत्तर-(a)

*👉संबंधित तथ्य*

*26 अगस्त, 2019 को ‘महिला समानता दिवस’ (Women’s Equality Day) मनाया गया।*

*उल्लेखनीय है की प्रति वर्ष अमेरिका में  इस दिवस को 19वें संशोधन के पारित होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।*

*इस 19वें संशोधन के माध्यम से राज्यों और संघीय सरकार द्वारा अमेरिका के नागरिकों को सेक्स के आधार पर वोट देने के अधिकार से वंचित करने की मनाही तथा महिलाओं को मतदान का अधिकार प्राप्त हुआ।*

*इस संशोधन को पहली बार वर्ष 1878 में पेश किया गया था।*

*यह दिवस पहली बार वर्ष 1973 में मनाया गया था।*

*मतदान अधिकार के लिए एक सदी से चला आ रहा संघर्ष उस वक्त खत्म हुआ, जब 26 अगस्त, 1920 को तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री बैनबिज कोल्बी ने इस घोषणा पर हस्ताक्षर किए थे।*

***************************

*🅰 प्रधानमंत्री मोदी 12 सितंबर को राँची में 'किसान मन-धन योजना" की शुरूआत करेंगे*


✅ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर 2019 को रांची, झारखंड में किसान मन-धन योजना की शुरुआत करेंगे.

✅ इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के पांच करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को कम से कम 3,000 रुपये प्रतिमाह की पेंशन उपलब्‍ध कराई जाएगी.

✅ केंद्र सरकार का इस योजना के पीछे मुख्य उदेश्य वृद्ध किसानों के जीवन को सुरक्षित करना है.

✅ इस योजना हेतु अगले तीन साल में करीब 10,774 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

*🅰 इस योजना का लाभ*

✅ इस योजना का लाभ पाने वाले सभी छोटे तथा सीमांत किसान पा सकेंगे. किसान अपना मासिक योगदान पीएम-किसान की किस्तों से या सीएससी के माध्यम से कर सकते हैं.

✅ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति के छात्रों को उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर की शिक्षा देने हेतु 400 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का भी उद्घाटन करेंगे.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

DAILY NEWS PAPER ताजा समाचार (समाचार पत्र)

*पढ़िए अपने पसंदीदा अखबार ऑनलाइन, सीधे नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके.....* 👇👇👇 *प्रतिदिन ताजा टीवी-समाचार  तथा समाचार पत्र, पुराने फ...