बुधवार, 11 सितंबर 2019

General English (For Competition) अनिवार्य/सामान्य अंग्रेजी (प्रतियोगी परीक्षा के लिए)

General English (For Competition)  अनिवार्य /  सामान्य अंग्रेजी (प्रतियोगी परीक्षा के लिए)
***********************************
आओ अंग्रेज़ी सीखें ।।
*******************

अंग्रेजी बोलते समय स्वयं का परिचय निम्नानुसार दें।

हिंदीEnglish
मैं अपना परिचय कराता हूँ। 
हाँ-कृपया । 
अवश्य, क्यों नहीं? 
लेट मी इंट्रोड्यूस माइसेल्फ?  
यैस प्लीज। 
व्हाई नॉट  
Let me introduce myself. 
Yes, please. Why not?
क्या मुझे अपना परिचय देना होगा? 
हाँ, यह आवश्यक है।
शुड आइ इंट्रोड्यूस माइसेल्फ? 
यैस इट्स एसेंशियल 
Should I introduce myself?
Yes, its essential.
क्या मैं अपना परिचय कराऊँ? 
अवश्य,क्यों नहीं।
डू आइ इंट्रोड्यूस माइसेल्फ? 
श्योर  व्हाई नॉट?
Do, I introduce myself? 
Sure. Why not?
आपका नाम क्या है ?
 सर मेरा नाम एस के भारद्वाज है।
व्हाट इज योर नेम? 
सर माय नेम इज एस के भारद्वाज 
What is your name?
 Sir, I am S.K.Bhardwaj.
कृप्या अपना परिचय कराएँ।
मैं नौयडा-यूपी, निवासी मिथिलेश हूँ।
प्लीज इंट्रोडूस योर सेल्फ।आइ एम मिथिलेश फ्रॉम नौयडा, यूपी। 
Please introduce your self. 
I am Mithilesh from Noida (UP)
कृप्या अपनी  पहचान व्यक्त-स्पष्ट करें।
मैं इस स्कूल का प्रिंसिपल हूँ।
प्लीज रिवील योर आइडेंटिटी।
आइ एम द प्रिंसिपल ऑफ़ दिस स्कूल  
Please reveal your identity.
I am the Principal of this school.
आप कहाँ से आये हैं?
में देहली से आया हूँ।
वेयर हैव यू कम फ्रॉम? आइ हैव कम फ्रॉम देहली।
Where have you come from?
 I have come from Delhi.
आप कहाँ/किस बस्ती-स्थान/कहाँ   रहते हैं?मैं  सेक्टर-19 फरीदाबाद में रहता हूँ।
वेयर/इन व्हिच लोकेलिटी डू यू लिव।
आइ लिव इन सेक्टर-19 फरीदाबाद 
Where/In which locality do you live? 
I live in sector-19, Farida Bad.
मैं भोपाल में/यहाँ/वहाँ रहता हूँ।
 आइ लिव इन भोपाल/हियर/देयर।
I live in Bhopal/here/there .
आपका पता/फ़ोन/मोबाइल नंबर क्या है ?
व्हाट इज योर एड्रेस/फ़ोन-मोबाइल नंबर ?
What is your address/phone-mobile number?
आपका मूल निवास/स्थान/राज्य/देश/कौन सा है ? 
मैं एक भारतीय हूँ।
मैं भारत से हूँ।
मैं जन्म से भारतीय हूँ।
मैं अप्रवासी भारतीय हूँ।  
व्हिच प्लेस/स्टेट/कंट्री/डू यू बिलोंग टु? 
आइ एम एन इंडियन।
आइ बिलोंग टू इंडिया।आइ  एम एन इंडियन बाए बर्थ।
आइ एम (एन आर आइ) नॉन रेजिडेंट इंडियन।  
Which place/state/country do you belong to?
 I am an Indian. I belong to India.
 I am an Indian by birth.
I am an Non Resident Indian (NRI).
आप कहाँ काम करते हैं? मैं एनडीएमसी में काम करता हूँ।
व्हेर डू  यूवर्क ?
आइ वर्क इन द
 एनडीएमसी। 
Where do you work? 
I work in the NDMC.
क्या आप नौकरी करते है? 
जी हाँ।
आर यू वर्किंग ?
यस आइ एम. 
Are you working ? Yes, I am.
क्या आप पढ़ते हैं?
क्या आप छात्र हैं?
जी हाँ।मैं  सीए फाइनल की तैयारी कर रहा हूँ।
आर यू यू स्टडिंग? आर यू ए स्टुडैट?
आइ एम।आइ  एम
 प्रीपेरिंग  फॉर सीए फाइनल। 
Are you studying? Are you a student? 
I am.
 I am preparing for CA final.
आपकी शैक्षणिक योग्यता क्या है?
 मैं एम एमए, एमएड, बी एससी।सीए/एमबीबीएस/एमबीए/इंजिनियर हूँ। 
व्हाट इज योर क्वालिफिकेशन ?
आइ एम एमए, एमएड,
 बी एससी।सीए/एमबीबीएस/एमबीए/इंजिनियर।  
What is your qualification? 
I am MA, M Ed., BSc. CA/MBBS/MBA/Engineer.
क्या नौकरी की खोज/तलाश कर रहे हैं?
जी हाँ।
जी, नहीं मैं ऐसा नहीं कर रहा।
मैं नौकरी कर रहा हूँ।
आर यू लुकिंग फॉर ए जॉब? यस, आइ एम।नो,आइ नॉट।
आइ एम एमप्लोयड। 
Are you looking for a job? 
Yes, I am. 
No, I am not. 
I am employed.
क्या इन दिनौं में आपने किसी नौकरी/ अच्छी नौकरी के लिए आवेदन किया है ?
जी, हाँ मैने आपना व्यौरा कुछ बहु राष्टीय कम्पनियों को भेजा है।
मैं बहुत जल्दी उम्मीद कर रहा हूँ।
परिसर में साक्षात्कार/नियुक्तयाँ हो रही हैं। 
ओन लाइन साक्षात्कार भी हो रहे हैं।
हैव यू एप्लाइड फॉर सम/बैटर जॉब रीसेंटली ?यस  आइ हैव सेंट माय रिज्यूमे टु सम एमएनसी'ज् आइ एम एक्सपेक्टिंग इट वैरी सून।कैंपस रिक्रूटमेंटस्/प्लेसमेंटस् आर आल्सो टेकिंग प्लेस। 
ओन लाइन इंटरव्यूज आर आल्सो टेकिंग प्लेस/देयर। 
Have you applied for some/better job, recently? 
Yes, I have sent  my resume to some MNC's.
 I am expecting  it, very soon. Campus recruitments/placements  are also taking place. 
On line interviews are also taking place/there.
क्या आप अपनी नौकरी/वेतन-तनख्वाह/स्थिति से संतुष्ट  हैं? 
आर यू सैटिस फाइड विथ योर जॉब/सैलरी/पोजीशन? 
एस, आइ एम। 
Are you satisfied with your job/salary/position?
Yes, I am.
क्या आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं?
मैं आइआइ टी-जेईई/कैट की तैयारी कर रहा हूँ।
आर यू प्रीपेरियिंग फॉर सम कम्पटीटिव एग्जामिनेशन ? आइ एम प्रीपेरियिंग फॉर
आइआइ टी-जेईई/कैट।
Are you preparing for some competitive examination?
 I am preparing for IIT-JEE/CAT.
क्या आप प्रतियोगी परीक्षामें बैठे हैं ?
अभी तक नहीं। 
हैव यू एपियरड इन सम कॉम्पीटीटिव एग्जामिनेशन ? 
नो, नॉट सो फार। 
Have you appeared in some competitive examination? No, not so far.
   

क्या आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में बैठे हैं?मैने इस पर कभी  विचार नहीं किया।आपने क्या किया/ मैने भी कोई विचार नहीं किया। 
  डिड यू अपियर इन सम/एनी कम्पटीटिव एग्जामिनेशन?आइ नैवर गेव इट ए थॉट।
व्हाट अबाउट यू ?आइ टू।
Did you appear in some/any competitive examination? I never gave it a thought.
 What about you? I too.
कालेज के बाद आप क्या करेंगे/तुम क्या करोगे?
व्हाट विल यू डू आफ्टर द कॉलेज?
What will you do after the college? 
मैं किसी कंप्यूटर कोर्स/क्लास-कक्षा में दाखिला लूँगा।
आइ विल ज्वाइन सम कंप्यूटर कोर्स/क्लास।
 I will join some computer course/classes.
मैं किसी नौकरी की तलाश करूँगा।
आइ विल लुक/फाइंड/सर्च ए जॉब। 
 I will look/find/search a job.
मैं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करूंगा।
आइ विल प्रीपेयर फॉर
कम्पटीटिव एग्जामिनेशन्'स. 
I will prepare for competitive examinations.
मैं अपनी पढ़ाई जारी रखूँगा।
आइ विल कंटिन्यू विथ माय स्टडीज।
I will continue with my studies. 
तुम/आप किस प्रकार की नौकरी
 ढूँढोगे/चुनोगे/पसंद करोगे। 
व्हाट काइंड ऑफ़ जॉब वुड यू लाइक टु हैव/प्रीफर। 
What kind of job would you like to have/prefer? 
 मैं सरकारी/प्रशास्निक/प्रबंधन/तकनीकी नौकरी पसंद करूँगा/चाहूँगा।
 आइ विल प्रेफर ए गवर्नमेंट/एडमिनिसट्रेटिव/एग्जीक्यूटिव/टेक्निकल जॉब. 
I will prefer a government/administrative
/executive/technical job. 
मैं  एक व्यापारी बनना चाहूँगा।तुम/आप क्या बनना पसंद करेंगे?
आइ वुड लाइक टु बिकम ए बिजनेस मैन? व्हाट वुड यू लाइक टु बिकम?
I would like to become a business man. What would you like to become?
मैं अपने पिताजी के व्यापार/उद्योग/काम-धंधों की देखभाल करूँगा।
ई वुड लुक आफ्टर माय फादर्स बिजनेस/इंडस्ट्री/वेंचर। 
 I will look after my father's business/industry/ventures.
मुझे राजनीति में आना है।
आइ हैव टु ज्वाइन पॉलिटिक्स। 
I have to join politics. 
मुझे किसी  एमएनसी में जाना है।
आइ वुड लाइक टु ज्वाइन सम एमएनसी। 
I would like to join some MNC. 
मुझे अपना काम शुरू करना है।
आइ विल स्टार्ट माय ओन बिज़नस। 
I will start my own business. 
मुझे  अपने पिताजी के साथ काम करना है।
आइ हैव टु वर्क विथ माय फादर। 
 I have to work with my father.
तुम/आप शादी कब कर रहे हो/हैं ?
व्हेन आर यू गोईंग टु ग्ट मैरिड ?
 When are going to get married?
अच्छी नौकरी/पक्का होने के बाद।
 सून आफ्टर गेटिंग ए गुड/परमानेंट जोब।
Soon after getting a good/permanent job. 
मैं स्थिर होने के बाद ही शादी करूंगा।
आइ विल मैरी ओनली व्हेन आइ एम सैटल्ड। 
I will marry only when I am settled. 
मैं अपने व्यवसाय के बारे में जागरूक हूँ।मैं अच्छी/सही/उचित  नौकरी लगने  के बाद ही शादी करूंगा।
आइ एम करियर काउन्ससियस।आइ विल  मैरी ओनलीआफ्टर गैटिंग प्रॉपर  जॉब।
 I am carrier conscious, I will marry only after getting proper job.
अभी तक किसी ने मुझ से सम्पर्क नहीं किया।
नो वन हैज एपरोचड् मी सो फार. 
 No one has approached me so far.
मैं शादी करना नहीं चाहता।
आइ डोंट वांट टु मैरिड।
 I don't want  to get married.
क्या तुम /आप, विदेश/बाहर, जाना/बसना चाहोगे/चाहेंगे ।
 वुड यू लाइक टु गो/ सैटल/ अब्रॉड? 
Would you like to go/settle abroad? 
कोई मौंका/अवसर नहीं है।
देयर इज नो चांस/अपोरचुनिटी। 
There is no chance/opportunity. 
पक्का, अगर मौंका/अवसर प्राप्त  होता है। 
स्योर, इफ अपोरचुनिटी कम्ज़/देयर इज ए चांस पोस्सिबिलिटी।  
Sure, if opportunity comes/there is a chance/possibility. 
हाँ, मैं भविष्य में जा सकता हूँ।
एस, आइ मे इन फ्यूचर।
 Yes, I may in future.
हाँ मैं आगे पढाई/तरक्की/ उपलब्धि करने जा सकता हूँ।
एस,आइ एम गोइंग फॉर फरदर स्टडीज/एन्हांसमेंट/बूस्टऑफ़ माय करियर।  
Yes, I am going for further studies/enhancement/boost of my carrier. 
नहीं मैं नहीं जाना चाहता।मेरी रूचि नहीं है।
नो,आइ डौं'ट वांट टु।आइ एम नॉट इंटरैस्टटिड।
No, I don't want to. I am not interested. 
मैं अपनी स्थति/वर्तमान दशा-नौकरी से संतुष्ट हूँ।
आइ एम सैटिसफाइड विथ माय कंडीशन/प्रेजेंट जॉब।
 I am satisfied with my condition/present job.
आपकी अभिरुचि क्या हैं?
व्हाट इज योर हॉबी?
What is your hobby? 
मैं बागवानी/तैरना/उपन्यास पढ़ना पसंद करता हूँ।
आइ लाइक गार्डनिंग/स्विमिंग/रीडिंग नावल्स। 
I like gardening/swimming/reading novels. 
कृप्या सिगरेट लें/ग्रहण करें/पींयें।
हैव ए सिगरेट, प्लीज।
 Have a cigarette, please.
धन्यवाद मैं धुम्रपान नहीं करता।
थैंक यू, बट आइ डौं 'ट स्मोक।
 Thank you, but I don't smoke.





Learn about Noun
*******************
What is Noun? (संज्ञा क्या है?)
Nouns are sometimes known as ‘Naming Words’ and that’s exactly what they are, names for things - like - objects, places, emotions, animals, people etc.
(संज्ञा को कभी कभी ‘Naming Words’ के नाम से भी जाना जाता है जैसे - वस्तुओं, स्थानों , भावनाओं, जानवरों, लोगों आदि के नाम संज्ञा है।)
जैसे - किताब - Book, लड़का - Boy, भेड़ - Sheep, घर - House etc...
Noun
(नाउन) - संज्ञा

Generally, the purpose of a sentence is to provide information about or give instructions to a person, animal, place or thing.

The word or words used in the sentence that refer to the name of the person, animal, place or thing are known as Noun. It is probably the most widely used part of speech.
वाक्य का उपयोग आम तौर पर किसी व्यक्ति, स्थान या वस्तु के बारे में जानकारी या उसे कोई निर्देश देने के लिये किया जाता है. वाक्य में प्रयुक्त होने वाले किसी भी व्यक्ति, स्थान या वस्तु के नाम को Noun कहते हैं. ऐसे शब्दों को हिंदी व्याकरण में इसे संज्ञा कहते हैं.

संज्ञा की तरह उपयोग में लाये जाने वाले अधिकांश शब्दों को अलग से पहचाना जा सकता है. जैसे राम (Ram), लड़का (boy), गुलाब (gulab), घर (house) ये सभी नाउन के उदाहरण हैं.

All words used in a sentence as a name for any person, place, animal, object etc come under the classification of noun.
Noun के अंतर्गत हर वह शब्द आता है जो किसी व्यक्ति, स्थान या वस्तु के नाम के रूप में वाक्य मौजूद हो.

Nouns can be further sub-classified into various categories depending on the type of object they refer to.
किसी के नाम से प्रकट होने वाले विशेषता के अनुसार noun को कई प्रकार से वर्गिकृत किया जाता है.

Types of nouns are...
आइये, अलग-अलग प्रकार के Noun पर एक नजर डालें.

Proper Noun व्यक्तिवाचक संज्ञा
Common Noun जातिवाचक संज्ञा
Collective Noun समूह वाचक संज्ञा
Abstract Noun भाव वाचक संज्ञा
Gender Noun लिंग वाचक संज्ञा
Number Noun संख्या वाचक संज्ञा
Case Noun कारक संज्ञा
*************************************
Pronoun
(प्रोनाउन) - सर्वनाम

To improve the impact of the sentence being delivered often the noun is replaced by a word of another part of speech. This word that is used in place of a noun is called a pronoun.

The pronoun, better delivers the meaning and improves the impact to the message carried by the sentence.

वाक्य को अधीक प्रभावशील बनाने के लिये कई बार संज्ञा की जगह पर किसी अन्य शब्द-भेद के शब्द का उपयोग किया जाता. ऐसे संज्ञा की जगह उपयुक्त होने वाले शब्द को सर्वनाम कहते हैं. सर्वनाम के उपयोग से वाक्य द्वारा दिये जाने वाले संदेश को बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया जा सकता है. अंग्रेजी में सर्वनाम को Pronoun कहते हैं और इनका प्रयोग Noun के स्थान पर किया जाता है.

Take a look at the below two sentences...
निम्न दो sentences पर गौर कीजिए...

1. Raju is absent because Raju is ill. राजू नही आया क्योंकी राजू बिमार है.
2. Raju is absent because he is ill. राजू नहीं आया क्योंकी वह बिमार है.

In the first sentence, the proper noun Raju has been repeatedly used, whereas the use of he (the pronoun) in the second sentence feels better.
पहले वाक्य में बार-बार Raju बोलने की एवज दूसरी बार Raju के स्थान पर दूसरे में he बोलने से ज्यादा अच्छा लगता है.

Due to the use of pronoun it is clear that we are discussing about the same person. When the noun is repeated each time it sometimes feels that the discussion is about some other person or object.
Pronoun के प्रयोग से स्पष्ट होता है की उसी व्यक्ति के बारे में बात हो रही है जिस का उल्लेख पहले किया जा चुका है. हर बार नाम के उपयोग करने से लगता है जैसे हर बार एक नये पात्र के बारे में चर्चा की जा रही है.

The study of pronoun can be under in the following three categories.
प्रोनाउन का अध्ययन निम्न तीन मुख्य वर्गों में किया जा सकता है.

Personal Pronouns
Impersonal Pronouns
Reflexive and Emphatic Pronouns
Demonstrative Pronouns
Indefinite Pronouns
Distributive Pronouns
Relative Pronouns
Interrogative Pronouns
*************************************
Verb
(वर्ब) - क्रिया

Verb is probably the most important part of speech in the english language. It is so important that no sentence can be complete without a verb.

Verb की भूमिका किसी भी sentence में एकदम अहम होती है. यहाँ तक कि verb के बिना कोई sentence बनता ही नहीं, बाकि के parts of speech के अंतर्गत वर्गित शब्द-समूहों का sentence में होना आवश्यक नहीं है.

Verb is that word or group of words in the sentence that specifies the action taken or the state of the subject.
Verb वह शब्द या शब्दों का समूह है जो किसी व्यक्ति या वस्तु के सम्बन्ध में कुछ बताये या उनके द्वारा किये गये किसी कार्य को प्रकट करते हैं.

Information by Verb - क्रिया द्वारा जानकारी
A verb gives us one of the following three details.
एक क्रिया से हमें निम्न तीन में से एक जानकारी मिलती है.

It tells us what a person or thing is doing.
वह हमें बताता है कि कोई व्यक्ति या वस्तु क्या कर रही है.

It tells us what is being done to a person or thing.
वह हमें बताता है कि किसी व्यक्ति या वस्तु के साथ क्या हो रहा है.

It tells us about the status of a person or thing.
वह हमें खिसी व्यक्ति या वस्तु की स्थिती की जानकारी देता है.

*************************************
'Used to' का इस्तेमाल करना सीखें-1

USED TO एक ऐसा English expression है जिसका हमने आम बोल चाल में काफी बार प्रयोग किया भी है और लोगों को करते सुना भी है, मगर हम में से कुछ अभी भी इस confusion से घिरें हैं कि इसका सही इस्तेमाल कैसे किया जाता है?
PAST REGULARITY
पुरानी आदतें या अतीत में दोहराए जाने वाले कार्य जिन्हें हम वर्तमान में नहीं करते।
(Something that happened regularly in the past but not anymore)
• Before marriage, I used to go out with my friends every weekend.
• विवाह से पहले, मैं हर सप्ताहांत अपने दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाता था।
• I used to do theatre in my college days.
• मैं अपने कॉलेज के दिनों में थिएटर करता था।
NOTE: Here, always use infinitive form of the verb. ( we used ‘go’ and ‘do’ )

***************************************
Sentence
(सेंटेंस) - वाक्य

We use language to exchange messages with others. Every language provides the usage of a collection of words to communicate. Such collection of words that communicate a complete message is known as a sentences.

संदेश के आदान प्रदान के लिये भाषा का उपयोग किया जाता है. हर भाषा में बोलने अथवा लिखने के लिए शब्दों के समूहों का प्रयोग किया जाता है. ऐसे शब्दों के समूह जिनके भाव पूरे हों को हम sentence (वाक्य) कहते हैं.

In a sentence we can mention any person or object and provide a description.
Sentence द्वारा किसी व्यक्ति या वस्तु का उल्लेख करते हैं और उस के सम्बन्ध में कुछ वर्णन करते हैं.

Type of Sentences - वाक्य के प्रकार
*********************************

Based on the way the words are grouped and their meaning the sentences are classified into 4 sub-groups.
उपयुक्त शब्दों के समूह से जो अर्थ और भाव प्रकट होते हैं उनके आधार पर Sentences को चार वर्गों में वर्गीकृत किया जा सकता है.

Declarative (डिक्लेरेटिव) या
Assertive (ऐसरटिव)
This is a good book.
यह एक अच्छी किताब है.

My house is in Bilaspur.
मेरा घर बिलासपुर में है.
Sentence used to describe something or express acceptance are known as declarative or assertive sentences.
Declarative या assertive sentences उन वाक्यों को कहा जाता जो वर्णन करते या स्वीकृत करते हैं.

Sentences of this type are used to describe something or inform about its status.
इस श्रेणी के वाक्यों से किसी के बारे स्थिति की जानकारी या उसका विवरण मिलता है.
Interrogative (इन्टैरोगेटिव)

What is your name?
आप का नाम क्या है?

Have you done your work?
क्या आप ने अपना काम किया?

Sentence enquire about some or ask a question are known as interrogative sentences.
वह वाक्य जो प्रश्न पूछता है. कोई भी सवाल पूछने वाला वाक्य को Interrogative (इन्टैरोगेटिव) वाक्य होता है. जैसे... An interrogative sentence are also called a question. This type of sentences are used to make an enquiry.
Interrogative वाक्यों को Question (प्रश्न या सवाल) भी कहते हैं. इसका प्रयोग करने वाला कुछ जानना चाहता है.

While writing questions are ended with a question mark (?).
लिखते समय इस श्रेणी के वाक्यों के अंत में question mark (प्रश्न चिन्ह) - ? - लगाया जाता है.
Imperative (इन्पैरेटिव)

Please come home before sunset.
कृपया सूर्यास्त से पहले घर आना.

Complete your work now.
अपना कार्य अभी पूरा करो.

Sentence used to command or request to do something imperative sentences. Imperative वाक्य वह वाक्य है जो आज्ञा या प्रार्थना व्यक्त करे.

This type of sentence is used to tell some one to do something - it could be either a request or a command. Like...
यह वह वाक्य है जो किसी और को कोई कार्य करने के लिये कहता है - कहनेवाला आग्रह सकता या आज्ञा दे सकता. जैसे...

The first sentence shown above is an example of a request while the second is a command. In both cases the speaker is asking someone to do something.
ऊपर के उदाहरण में से एक प्रार्थना है और दूसरा आज्ञा. दोनो ही मामलों में इनके उपयोग से सामने वाले को कुछ करने को कहा गया है.
Exclamatory (ऐक्सक्लेमेटरी)

Yippie! I have won!
यिप्पी! मैं जीत गया!

Oops! I fell!
अर! मैं तो गिर गया!

Sentence that are spontaneous expressions of suddenly experienced emotions of happiness, sorrow etc. are known as exclamatory sentences.
वह वाक्य जो बहुत गहरी या अचानक उठीं भावनाओं को प्रकट करे उसे Exclamatory वाक्य कहते हैं.

The group of words used to express the sentiments when you श receive a good or a bad news. Such sentences are refered to as Exclamatory sentences and at the time of writing are ended with an exclamation mark (!). अचनक मिली खुशी या गम की खबर के भाव को व्यक्त करें के लिये जो शब्दों का समूह उपयुक्त होता है वह Exclamatory वाक्य कहलाता है और लिखते समय इनका अंत एक्सक्लमेशन चिन्ह (!) से किया जाता है।
*************************************
Parts of Speech
(पार्ट्स ऑफ स्पीच) शब्द-भेद

A words are spoken or written together in a specific manner to create meaningful sentences. The interpretation of the message can be changed in how the words are arranged or used.

In order to get the proper sequence of words to deliver the correct message we must understand the different categories or parts of speech.

Eight different parts of speech have been identified in the english language, on the basis of which one can create and deliver a sentence with the proper content and message.

किसी भी वाक्य को लिखने या बोलने के लिए शब्दों के समूह का उपयोग किया जाता है. वाक्य में मौजूद संदेश को सही भाव और अर्थ में पेश करन पाना ही एक अच्छे भाषा के जानकार की सही पहचान है.

शब्दों के उपयोग के प्रकार और वाक्य के भाव से तय होता है कि वाक्य किस श्रेणी का है. शब्दों के सही उपयोग को समझने के लिये विशेषज्ञों ने उन्हें 8 मुख्य वर्गों में बाँटा है. इन वर्गों को English भाषा में Parts of Speech और हिंदी शब्द-भेद कहते हैं.

8 प्रकार के Parts of Speech (शब्द-भेद) इस प्रकार हैं...
*********************************************



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

DAILY NEWS PAPER ताजा समाचार (समाचार पत्र)

*पढ़िए अपने पसंदीदा अखबार ऑनलाइन, सीधे नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके.....* 👇👇👇 *प्रतिदिन ताजा टीवी-समाचार  तथा समाचार पत्र, पुराने फ...